रुद्रप्रयाग: मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में गुरुवार से श्री गणेश रामलीला समिति के सहयोग से दोपहर में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। मुख्यालय में दोपहर में पहली बार रामलीला आयोजित हो रही है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग गुलाबराय मैदान में रामलीला देखने उमड़ रहे हैं। पहले दिन कैलाश और श्रवण कुमार लीला का मंचन किया गया। श्री गणेश रामलीला समिति रुद्रप्रयाग की पहल पर दोपहर में रामलीला के मंचन को लेकर नगरवासियों में उत्साह है। शीतकाल का अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने आ रहे हैं। णेश रामलीला समिति रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ सदस्य एवं नगर पालिका सभासद लक्ष्मण सिंह कप्रवान ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में गुलाबराय मैदान में आकर रामलीला का आनंद उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक किया जाएगा।