बागेश्वर ( चम्पावत ): विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कालेज में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परिवार की महत्ता और पाश्चात्य संस्कृति से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। शनिवार को मुख्य अतिथि विकास विभाग प्रचारक पिथौरागढ़ और डॉ़ बीडी सुतेडी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजित कार्यक्रम मे विभाग प्रचारक और अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत जूनियर कक्षाओं के छात्रों और अभिभावकों ने बढ चढ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार की महत्ता रहा। कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रचारक ने कहा कि आज हमें परिवार की महत्ता को समझना है और जिस पाश्चात्य संस्कृति को हमारी पीढी अपनाते जा रहे है न मालूम भविष्य में यही सभ्यता कितना अकेला कर देगी। कह कि परिवार में बच्चो की अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी है।