रुद्रप्रयाग के मुख्यालय स्थिच बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब गया. लोगों की घटना की सूचना तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ डीडीआरएफ की टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने खाई से शख्स का रेस्क्यू शुरू किया. घटना के करीब आधे घंटे बाद शख्स का रेस्क्यू पूरा है. शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी की और से ये जानकारी दी गई है कि 32 वर्षीय लक्ष्मण निवासी नेपाल यहां पास में ही पानी लेने गया था. तभी पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया. लक्ष्मण ट्रक में कंडक्टरी का काम भी करता है. सूचना मिलने के बाद सभी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे व्यक्ति को निकालने के काम में जुटी रही. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, शख्स की हालत में खतरे से बाहर है.