Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 4:30 pm IST

मनोरंजन

‘थलाइवी‘ के मेकर्स से डिस्ट्रिब्यूटर ने मांगे 6 करोड़? एक्ट्रेस बोलीं- 'ये सब फिल्म माफिया का फेक प्रोपगैंडा है'


अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन रिपोर्ट्स को झूठा करारा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि ‘थलाइवी‘ के मेकर्स से फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर जी स्टूडियोज़ ने अपने 6 करोड़ रुपये वापस करनेकी मांग की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- 'ये सब फिल्म माफिया का फेक प्रोपगैंडा है।' कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा “ये सब फिल्म माफिया का फेक प्रोपगैंडा है, मैंने इमरजेंसी जी स्टूडियोज़ को ही बेची है और थलाइवी ने रिलीज़ से पहले ही अपनी लागत निकाल ली थी, ये दो साल पहले रिलीज़ हुई थी।'
बता दें कि बीते रोज़ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि साल 2021 में आई कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्म 'थलाइवी' के नेशनल डिस्ट्रिब्यूट ने मेकर्स से 6 करोड़ रुपये वापस करने को कहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि डिस्ट्रिब्यूटर ने थलाइवी के मेकर्स को 6 करोड़ रुपये एडवांस दिए थे, जो अभी तक लौटाए नहीं गए हैं। हालांकि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब इन तमाम रिपोर्ट्स को अब खारिज कर दिया है और कहा है कि 'ये सब फिल्म माफिया का फेक प्रोपगैंडा है।'