Read in App

Surinder Singh
• Mon, 18 Jan 2021 1:41 pm IST


वीमेन फर्स्ट एपिसोड 9: नेशनल बैडमिंटन चैंपियन उन्नति बिष्ट के साथ देवभूमि इनसाइडर की खास मुलाकात



विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर मुकाम हासिल करने वाली देहरादून की 21 महिलाओं को देवभूमि इनसाइडर वीमेन फर्स्ट अभियान के साथ जोड़ रहा है। इसके नवें एपिसोड में नेशनल बैडमिंटन चैंपियन उन्नति बिष्ट के साथ देवभूमि इनसाइडर संवाददाता रश्मि पंवार ने उनकी उपलब्धियों को लेकर बातचीत की।