कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इस बीच अमेरिकी बायोटेक कंपनी Moderna ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने खासकर कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से मुकाबले के लिए डिजाइन किए गए टीके की बूस्टर खुराक का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है. परीक्षणों में कुल 600 वयस्क शामिल होंगे. इनमें से आधे को कम से कम 6 महीने पहले मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक मिल चुकी हैं. वहीं आधे को दो खुराक के साथ पहले से अधिकृत बूस्टर डोज मिली है.