बागेश्वर/गरुड़ : सातवें किर्साण श्रम का सम्मान महोत्सव का समापन हो गया है। महोत्सव में 33 महिला प्रतिभागियों के बीच हुई किर्साण प्रतियोगिता में पय्यां गांव की गीता देवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 15,000 का नकद पुरस्कार, शॉल और थर्मस देकर सम्मानित किया गया। मवई गांव की खष्टी देवी ने दूसरा स्थान हासिल कर 12,000 रुपये, शॉल और थर्मस जबकि बूंगा गांव की आनंदी देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 10,000 रुपये नकद, शॉल और थर्मस का पुरस्कार अपने नाम किया। हितैषी संस्था द्यौनाई की ओर से पहाड़ की महिलाओं के श्रम को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से शुुरू किए गए किर्साण महोत्सव का आयोजन इस साल अमस्यारी ग्राम पंचायत के टिटोली मैदान में कराया गया। रविवार को समापन दिवस पर 12 ग्राम पंचायतों से आए महिला, पुरुषों और युवाओं ने राउमावि देवलखेत से टिटोली मैदान तक ढोल, नगाड़े, तुरही और छोलिया नृत्य के साथ भव्य झांकी निकाली।