Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 5:42 pm IST


श्रीनगर में काष्ठकला प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू


उत्तराखंड हथकरघा परिषद की ओर से आयोजित काष्ठ कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम पौड़ी डॉ. विजय जोगदंडे ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी लगाई गई है। डीएम ने कहा कि जिले में पहली बार हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी लगाई गई है। उत्पाद को तैयार करना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग भी अच्छी होनी चाहिए ताकि उत्पाद को बड़े स्तर पर निर्यात कर लाभ कमाया जा सके। सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि हाथ से बने उत्पादों की मांग भले ही कम हो, लेकिन इसके खरीददार ऊंची कीमत देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस अवसर पर सहायक निदेशक हस्तशिल्प नलिन राम, उप निदेशक उद्योग शैली डबराल, महाप्रबंधक उद्योग मृत्युंजय सिंह, उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, शिल्पकार मुरलीधर, प्रशिक्षक मुकेश, विकास व सूरज शाह आदि मौजूद थे।