Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 3:04 pm IST


केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है तैयारियां;


रुद्रप्रयाग:  चारधाम यात्रा को हरी झंडी मिलते ही यात्रा की तैयारियां शुरु हो गई है। इसी कड़ी में केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन  जुट गई है। बता दें, प्रशासन ने यात्रियों के रहने व भोजन की उचित व्यवस्था की बात कही है।  एमआई-17 हेलीपैड पर टेंट कॉलोनी स्थापित की जाएगी, जिसमें यात्री रात्रि प्रवास कर सकेंगे। साथ ही तीर्थपुरोहितों के भवनों पर भी श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम किए जाएंगे। यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग दो-तीन दिनों में ड्यूटी लगा दी जाएगी। इसके अलावा गौरीकुंड से केदारनाथ तक एमआरपी (मेडिकल रिलीफ पोस्ट) पर भी यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी दवा, उपकरण उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने केदारनाथ में एक दिन में 800 श्रद्धालुओं के जाने व ठहरने की ही अनुमति दी है।