Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jun 2022 4:52 pm IST


बड़े बकायेदारों पर खामोशी छोटे की काट रहे हैं बिजली


ऊर्जा निगम करोड़ों के बकाया का भुगतान न करने वाली स्टील कंपनियों पर कार्रवाई की बजाय उन्हें राहत देने जा रहा है। 7.10 करोड़ का बकाया दबाए बैठी कोटद्वार की एक कंपनी को किस्तों के रूप में भुगतान की छूट देने की तैयारी है। इसके लिए उच्च स्तर से ऊर्जा निगम पर दबाव बनाया जा रहा है।रुद्रपुर की एक स्टील कंपनी पर 14 करोड़ का बकाया है। तीसरी कंपनी पर सवा करोड़ का बकाया है। इसके भुगतान को 30 जून तक की मोहलत दे दी गई है। इसके अलावा उत्तराखंड में कई और स्टील कंपनियों के ऊपर ऊर्जा निगम का करोड़ों का बकाया है। कई साल से चले आ रहे बकाये के बाद भी न इनसे वसूली हो रही है और न ही इनकी बिजली काटी जाती है।जबकि, आम आदमी का दो हजार का बकाया होने पर ही कनेक्शन काट दिया जाता है। करोड़ों बकाया दबाने वाली इन कंपनियों को किस्तों में भुगतान का अलग लाभ दिया जाता है। इसे लेकर प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठ रहे।