Read in App


• Mon, 15 Apr 2024 1:14 pm IST


लोकसभा चुनाव 2024 : उत्तराखंड में घोषित किया गया ड्राई डे, अधिसूचना जारी


उत्तराखंड में मतदान दिवस के 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित किया गया है. मतगणना के दिन भी ड्राई डे घोषित किया गया है. इसके लिए ड्राई डे संबंधित अधिसूचना जारी की जा चुकी है. उत्तराखंड में और उत्तराखंड से लगे हुए उत्तर प्रदेश के उन जिलों में जहां पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है, उन क्षेत्रों में 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से लेकर 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे प्रभावी रहेगा. साथ ही राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शासन ने एक आकर्षण ऑफर भी निकाला है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मतदान के दौरान सभी कर्मचारियों, पुलिस जवानों, पीआरडी स्वयंसेवकों को आपातकालीन स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कहीं से रेस्क्यू करने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए राज्य में 2 हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे. मतदान दलों के प्रस्थान से लेकर मतदान दलों की वापसी तक ये हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे. किसी भी आपातकालीन स्थिति में इनका प्रयोग किया जा सकता है