Read in App


• Fri, 19 Jul 2024 10:57 am IST

अपराध

हल्द्वानी में मझले भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप


हल्द्वानी: शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मझले भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बात इतनी सी थी कि मझले भाई को छोटे भाई ने नशे के लिए पैसे नहीं दिए. इससे गुस्साए मझले भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि घटना 14 जुलाई की है. नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सिर पर डंडे से वार कर दिया. उसे गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में सबसे बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.