कंपनी की कमान संभालने के बाद से लगातार नए नियम-कानून बना रहे हैं, और छंटनी कर रहे हैं। वहीं अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अब कंपनी के विधि अधिकारी जिम बैकर को निकाल दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन से जुड़ी 'ट्विटर फाइल्स' के हाल ही में किए गए खुलासे के संदर्भ में यह कार्रवाई की गई। बैकर ट्विटर इंकार्पोरेशन के डिप्टी जनरल काउंसल थे। सूचना को गलत ढंग से हैंडल करने के आरोप उन्हें निकाले जाने की जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी। हाल ही में जारी ट्विटर फाइल्स में दावा किया गया है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले बाइडन के पुत्र हंटर के लैपटॉप में ईमेल से निकली जानकारियों को ट्विटर के तत्कालीन अधिकारियों ने अनुचित ढंग से सेंसर करते हुए दबाया-छिपाया था।
बैकर पहले संघीय जांच ब्यूरो के सामान्य वकील थे। बाद में ट्विटर की सेवा में आए थे। फिलहाल उन्होंने निकाले जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि कुछ दिन पहले किए गए ट्वीट में तैबी ने कहा कि बैकर पर कार्रवाई 'ट्विटर फाइल्स' की जांच के सिलसिले में की गई है।