Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 4:14 pm IST


राजस्व उपनिरीक्षक के स्थानांतरण पर ग्राम प्रधानों ने जताई आपत्ति


बागेश्वर : काफलीगैर तहसील के नंदीगांव क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक का स्थानांतरण गरुड़ क्षेत्र होने की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज प्रधानों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और जनहित में में स्थानांतरण रोने की मांग की है। नाराज प्रधान सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रधानों का कहना है कि राजस्व उपनिरीक्षक की कार्यशैली और व्यावाहर से गांव के लोग खुश है। उन्होंने आज तक न किसी को सताया और न परेशान किया। ऐसे अधिकारी को बिना किसी कारण के हटाना ठीक नहीं है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्थानांरा रोकने की मांग की है। इस मौके पर बोहाला, घटगाड़, सिम, रोहित कुमार बौड़ी, ममता नंदीगांव, रैखोली तथा कभड़ा के प्रधान शामिल रहे।