Read in App


• Sat, 8 Jun 2024 11:26 am IST


स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद तेज, खेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के तहत हल्द्वानी के गौलापार में स्थापित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को खेल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाना है. जिसके लिए 35 एकड़ अतिरिक्त भूमि की जरूरत है. खेल विभाग ने स्टेडियम के समीप 35 एकड़ भूमि चिन्हित की थी, लेकिन, ये भूमि कॉम्पेनसट्री एफोरेस्टेशन के तहत आती है. जिसके चलते खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध होने में दिक्कत आ रही है. इसी के लिए विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को खेल विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक के दौरान विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉम्पेनसट्री एफोरेस्टेशन भूमि अगर यहां उपलब्ध नहीं होती है तो किसी अन्य जगह पर भूमि की तलाश करें. इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अगर उधमसिंह नगर या नैनीताल जिले में कहीं 100 एकड़ भूमि उपलब्ध हो, इसके लिए उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के जिलाधिकारी से बातचीत कर भूमि उपलब्धता रिपोर्ट मांगा लें. अगर इन जिलों में कहीं 100 एकड़ भूमि मिलती है तो वहां पर खेल विश्वविद्यालय बनाने की दिशा मे काम करें.