Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 3:55 pm IST

जन-समस्या

स्टोन क्रशर के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश


पौड़ी: तहसील क्षेत्र के ग्राम खांकरियूं (कंडोली) में संचालित स्टोन क्रशर के खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर संचालक पर मानकों की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया।जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि क्रशर संचालक के पास 20 टन प्रति घंटा माल आपूर्ति की अनुमति है। लेकिन मौके पर 200 टन से अधिक प्रति घंटा माल का आहरण हो रहा है। यह क्रशर गांव, मंदिर और विद्यालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर है। क्रशन से होने वाले ध्वनी और वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खनन से गांव और खेतों को जाने वाले आम रास्ते भी नष्ट हो गए हैं। साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कार्रवाई और स्टोन क्रशर को बंद करने की मांग की है।