Read in App


• Sat, 15 May 2021 7:56 am IST


उत्तराखंड: रुद्रपुर में सिडकुल की कंपनी में लगी भीषण आग


उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल के सेक्टर सात में स्थित पराक्स एबीएस कंपनी में शुक्रवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 12 गाड़ियां 12 घंटे बाद भी आग पर काबू न पा सकीं। 14 घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे।

दमकल अधिकारियों के अनुसार आग से कंपनी मालिक को 10 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की अनुमान है। सिडकुल के सेक्टर सात प्लाट नंबर 43, 44 में पराक्स एबीएस लाइटिंग कंपनी है। यहां पर एलईडी बल्ब और बिजली की झालरें बनती हैं।


शुक्रवार को कंपनी बंद थी। सुबह साढ़े पांच बजे कंपनी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने बिल्डिंग से धुआं उठता देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना कंपनी मैनेजर और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही सीएफओ वंश बहादुर यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।