Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 4:49 pm IST


रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का समापन


उत्तरकाशी  : राजकीय इंटर कालेज मोल्टाड़ी का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगारंग लोक सांस्कृतिक तांदी गीतों के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षरता एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।वहीं अटल आदर्श इंटर कॉलेज गुंदीयाटगांव के एनएसएस शिविर के छठे दिन रेवड़ी, कंडिया में स्वच्छता अभियान के साथ साथ ग्रामीण सहभागिता व जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशामुक्ति व बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गए। मंगलवार को मोलटाड़ी इंटर कॉलेज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने स्वयं सेवक छात्रों को पढ़ाई के साथ समाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर भाग करने की अपील की। विद्यालय को अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।