Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 11:48 am IST


मेजर जनरल खत्री होंगे सब एरिया उत्तराखंड के नए जीओसी


देहरादून। मेजर जनरल संजीव खत्री उत्तराखंड सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) होंगे। वह मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनसे पहले यह पद मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर संभाल रहे थे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मेजर जनरल संजीव खत्री राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, नेशनल डिफेंस एकेडमी व भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट हैं। इसके अलावा डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के भूतपूर्व छात्र होने के साथ ही वह आर्मी वॉर कॉलेज मऊ से हायर कमांड कोर्स भी कर चुके हैं। उन्होंने विज्ञान व दर्शन-शास्त्र में स्नातकोत्तर व उच्च स्तरीय डिफेंस मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है।माउंटेन वॉरफेयर, काउंटर-इंसर्जेन्सी व काउंटर टेररिज्म में उन्हें खासा अनुभव है। इससे पहले वह कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। साथ ही वह एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। स्क्वैश में सेना का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया है। उनका कहना है कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभालने के बाद पूर्व सैनिकों से समन्वय व राज्य प्रशासन से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने का प्रयास होगा।