Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 10:30 am IST


नंदासैंण मेले में पांडव नृत्य और जागरों की रही धूम


नंदासैंण पर्यावरण संवर्धन, पर्यटन एवं विकास मेले के तीसरे दिन पांडव नृत्य और जागरों की धूम रही। इस दौरान महिला मंगल दल, स्कूली बच्चों और लोक जागृति विकास संस्था ने लोक गीत, लोक नृत्य सहित सरकारी योजनाओं पर जागरूकता के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार को मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में महिला मंगल दल पुडियाणी और नंदासैंण की महिलाओं ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। महिलाओं ने पांडव नृत्य, पांडवाणी गायन सहित मां नंदा के जागरों और झांकी की प्रस्तुतियां दी। जबकि सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग की ओर से लोक जागृति विकास संस्था द्वारा सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, गरीब कल्याण सहित अन्य योजनाओं के जागरूकता कार्यक्रमों को लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। वहीं हंस फाउंडेशन द्वारा यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।