Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 4:35 pm IST


5 अप्रैल है UP B.Ed 2023 Registration की लास्ट डेट, इस लिंक से आज ही कर दें अप्लाई


उत्तर प्रदेश बैचलर इन एजुकेशन प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बीते काफी समय से चल रही है जो अब खत्म होने वाली है। इसकी लास्ट डेट कल यानी 5 अप्रैल को है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो यूपी बीएड के लिए आवेदन करना चाहते वे आज ही अपना आवेदन भर दें। बता दें कि इस बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी यूपी बीएड परीक्षा का आयोजन कर रही है। यूनिवर्सिटी द्वारा एप्लीकेशन लिंक कल बंद कर दिया जाएगा।आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किये जा रहे हैं। 

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसका पता है – bujhansi.ac.in. । ये भी जान लें कि बिना लेट फीस के आवेदन करने की लास्ट डेट कल है। वहीं लेट फीस के साथ 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अप्लाई करने की छूट होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल से उपलब्ध कराये जायेंगे और 24 अप्रैल को एक्जाम होगा।

इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bujhansi.ac.in पर जाना होगा 
यहां होमपेज पर UP BEd JEE 2023 पोर्टल लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
इतना करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर रजिस्ट्रेशन लिंक होगा।.
अब रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त करें।
अब लॉगिन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अगले चरण में मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
अब फॉर्म सबमिट कर दें और पेज डाउनलोड कर लें।
 
आवेदन शुल्क

यूपी बीएड जेईई 2023 एक्जाम के लिए जनरल कैटेगरी और ओबीसी के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देना होंगे  जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 700 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।