Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 4:06 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड में बेरोजगारों का आंकड़ा पहुंचा 9 लाख के करीब



उत्तराखंड में ज्यादा से ज्याजा रोजगार के अवसर पैदा हों, इसको लेकर सरकारें कई योजनाओं पर काम करती हैं. लेकिन धरातल पर सरकारों के वो दावे हकीकत से कोसों दूर होते हैं. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि सरकारी आंकड़े इसकी गवाही खुद दे रहे हैं. सेवायोजन कार्यालय के पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में बीते पांच सालों के अंदर पंजीकृत बेरोजगारों का आंकड़ा 9 लाख के करीब पहुंच गया है, जिसमें से मात्र 17 हजार युवाओं को ही रोजगार मिल पाया है.