Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 10:45 am IST


वनाग्नि पर काबू पाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की कोशिशें जारी


रामनगर: वनाग्नि में झुलस रहे उत्तराखंड के जंगलों को बचाने के लिए वन विभाग के सारे प्रयास फेल ही नजर आ रहे हैं. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की तरफ से वनाग्नि को रोकने के प्रयास धरातल पर दिखाई दे रहे हैं. वनाग्नि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और कालागढ़ टाइगर रिज़र्व में 130 से ज्यादा क्रू स्टेशन बनाए गए हैं, जिममें 4 से 5 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम ने बिजरानी और सर्पदुली क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया है.एक तरफ जहां उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जिलों में लगातार वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं 1,288 वर्ग किलोमीटर में फैले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वनाग्नि की घटनाएं न के बराबर हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी और सर्पदुली मिलान क्षेत्र में वानाग्नि की एक घटना घटी थी, जिस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था.