Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 2:14 pm IST

ब्रेकिंग

इंस्टीट्यूट को टेंडर दिलाने के नाम पर हुई ठगी


देहरादून में एक इंस्टीट्यूट को टेंडर दिलाने के नाम पर ठगों ने संचालक के साथ हजारों रुपए की ठगी कर डाली। इस टेंडर के तहत 2 000 बच्चों को पढ़ाने की बात भी की थी। जिसके लिए 56 हजार फीस ली गई थी। कुछ दिन बाद पीयूष मित्तल के पास दोबारा से मेल आया और उनसे और अधिक रुपए जमा करने की मांग की गई थी। शक होने के बाद उन्होंने एनएसडीसी में पता लगाया तो जानकारी मिली कि इस तरह का कोई इंस्टीट्यूट उनका कोई मेंबर नहीं है, न ही इस तरह की कोई स्कीम किसी सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इंस्टीट्यूट संचालक ने साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।