Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 4:14 pm IST


हल्द्वानी की नहरों की सफाई के लिए दस लाख जारी


नैनीताल। हल्द्वानी की नहरों की सफाई के लिए प्रशासन मेहरबान हुआ है। डीएम ने नहरों की तड़ीझाड़ सफाई के लिए 10 लाख रुपये जारी किए हैं। इनमें 7.5 किमी लंबी गोलापार (मुख्य फीडर) नहर और 15 किमी लंबी लालकुआं नहर सहित अन्य नहरें शामिल हैं। उन्होंने सोमवार से नहरों की सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य जल्द पूरा किया जाए। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी में वर्षाकाल के दौरान होने वाले जलभराव और पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। ड्रेनेज की समस्या के स्थायी और अस्थायी समाधान के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार आदि ने बताया कि नहरों की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। नहरों के चोक होने से बरसाती पानी की निकासी सही से नहीं होती, जिस कारण जल भराव की स्थिति बनती है।