Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 10:53 am IST

खेल

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में कर दिखाया ये कारनामा...


राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में इतिहास रच दिया है। चहल ने एसआरएच के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 29 रन खर्च कर चार शिकर किए। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जी हां, चहल ने सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 183 विकेट हो गए हैं। मगर बेहतर इकॉनमी रेट के चलते युजवेंद्र चहल ने नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है, वहीं ड्वेन ब्रावो दूसरे पायदान पर हैं।युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में खेले अभी तक 142 मुकाबलों में 7.65 की इकॉनमी और 16.94 के स्ट्राइक रेट के साथ इतने विकेट चटकाए हैं, वहीं ड्वेन ब्रावो ने इस रंगारंग लीग में खेले 161 मैचों में 8.38 की इकॉन्मी के साथ यह कारनामा किया था।