Read in App


• Tue, 29 Dec 2020 8:42 pm IST


नए साल में उत्तराखण्डी पहने पारंपरिक वस्त्र- आभूषण: हरीश रावत


 देहरादून। उत्तराखंडी वस्त्र-आभूषण प्रतियोगिता का वर्चुअल आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा किया गया। गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी पंजाबी, गोर्खाली, बंगाली, थारू, बुक्सा, मुस्लिम, जाट, पूर्वांचली पंजाबी, तिब्बती, वर्मा, जौहारी व रंग समाज के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के वस्त्र-आभूषण को पहनकर उनके बारे में जानकारी साझा की। रावत ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वस्त्र-आभूषणों की सेल्फी/फोटोज के साथ लोग जो भी फोटो उनको भेजेंगे उसको संकलित करके काॅफी टेबल बुक बनाकर प्रदेश की सरकारी गेस्ट हाउस में रखने का प्रयास किया जायेगा। जिससे कि लोगों को उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत को समझने का मौका मिल सके। वर्चुअल प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग से माननीय विधायक मनोज रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डॉ रमेश पांडे व कमान सिंह धामी ने कार्यक्रम का संचालन किया।