चमोली-चमोली जनपद में सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग में जिले के लिए 1.68 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में जिले को कोरोना की 6000 वैक्सीन मिली हैं। सोमवार को गोपेश्वर, कर्णप्रयाग और थराली में टीकाकरण के लिए लगे कैंपों में 842 लोगों ने टीकाकरण करवाया। जिनमें से पीजी कॉलेज में 204, कर्णप्रयाग में 184 और थराली में 179 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। टीका लगाने के लिए पहले दिन सेंटरों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी।