उत्तरकाशी: निराकोट गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का मलबा आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण ग्रामीणों को अब सिल्याण गांव होते हुए पांच किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी नापनी पड़ रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इसकी सूचना विभाग को दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है.