Read in App


• Thu, 15 Apr 2021 9:00 am IST


मसूरी : पांच साल बीते, पर नहीं बन पाई पांच मंजिला कार पार्किंग


पांच साल बीत गए और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) किंक्रेग में पांच मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण पूरा नहीं कर पाया। बेशक पिछले साल से चल रहे कोरोना के प्रभाव के चलते काम में बाधा पहुंची है, मगर वर्ष 2017 में तो कोरोना नहीं था। इसका निर्माण पूरा करने की डेडलाइन जून 2017 थी। इस पार्किंग का निर्माण वर्ष 2015 में पर्यटन विभाग के बजट से शुरू किया गया था। इसका जिम्मा फरीदाबाद (हरियाणा) की कंपनी ऋचा इंडस्ट्रीज को सौंपा गया था।

इस परियोजना में शुरुआत से ही हीलाहवाली हावी रही। इसके चलते लोनिवि ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। तब मुख्य अभियंता स्तर-प्रथम कार्यालय ने ठेकेदार को एक और मौका देते हुए पांच जुलाई 2019 तक काम पूरा करने को कहा।

ठेकेदार को एक अवसर और मिलने के बाद भी काम की रफ्तार नहीं बढ़ी। इसकी बड़ी वजह रहा पार्किंग का गलत डिजाइन। कंसलटेंट ने जो डिजाइन तैयार किया था, वह तकनीकी रूप से ठीक नहीं था।