Read in App


• Wed, 1 Nov 2023 11:03 am IST


रहे सतर्क ! उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. पर्वतीय अंचलों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ने से पहाड़ों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में आज मौसम साफ रहेगा.मौसम विभाग ने जताई बारिश और बर्फबारी की संभावना: गौर हो कि प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं–कहीं बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. साथ ही दोनों जनपदों में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.