Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 4:28 pm IST


काशीपुर : दरोगा के खिलाफ वकीलों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन


काशीपुर : रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर धरना दिया। वकीलों ने निष्पक्ष कार्रवाई के लिए एसडीएम अभय प्रताप को ज्ञापन भी सौंपा।कटोराताल निवासी मो. शफीक ने मारपीट के एक केस में चौकी पर तैनात एक दरोगा पर धमकाकर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। एसपी से लिखित शिकायत करने पर सीओ वंदना वर्मा आरोप की जांच कर रहीं हैं। आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अधिवक्ता पिछले तीन दिनों से आंदोलित हैं। इसके तहत वकीलों ने बुधवार को कामकाज बंद रख एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा को बार सचिव प्रदीप चौहान, हरीश नेगी, धर्मेंद्र तुली, इंदर सिंह, उमेश जोशी, अनिल सहरावत, विपिन अग्रवाल, सौरभ शर्मा आदि ने विचार रखे। वीरेंद्र चौहान ने संचालन किया।उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी। काशीपुर बार एसोसिएशन ने जसपुर और बाजपुर बार एसोसिएशन से भी समर्थन मांगा है।