Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 3:03 pm IST

मनोरंजन

भूल कर भी न पहने मानसून में ये कपड़े...


जिस तरह मौसम के बदलाव होने पर हम अपनी स्किनकेयर रूटीन में बदलाव करते हैं उसी तरह से कपड़ों के स्टाइल में भी बदलाव आता है इस मौसम में मुलायम फ्रेबिक के कपड़े पहनने चाहिए. इस मौसम में नमी अधिक होने की वजह से पसीना भी ज्यादा आता है। गर्मी और मानसून में सूती के कपड़े पहनना कंफर्टेबल होता है। मौसम के हिसाब से फैब्रिक में बदलाव करना बहुत जरूरी होता है। ताकि हम अनकंफर्टेबल महसूस न करें। दरअसल गलत फैब्रिकक के कपड़े पहनने से खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है। खासकर मानसून के समय में जब नमी बढ़ने के कारण त्वचा चिपचिपी नजर आती है और पसीना भी अधिक आता है। ऐसे में अनकंफर्टेबल कपड़े पहनने से समस्या और बढ़ जाती है। हम आपको कुछ ऐसे फैब्रिक के बारे में बता रहे हैं जिन्हें मानसून में पहनने से मुश्किल हो सकती है-

1.    डेनिम फैब्रिक- डेनिम फैब्रिक कोई भी मौसम हो हमेशा ट्रेंड में रहता है. लेकिन इस मौसम में इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए दरअसर डेनिम पहनने में तो मुलायम होता है लेकिन इसका फैब्रिक पानी या पसीने के भीगन के बाद हैवी हो जाता है इसकी वजह से स्किन इरिटेशन, रैशेज की समस्या हो जाती है आप इसकी बजाय सूती पैंट्स या शार्ट्स कैरी कर सकते हैं

2.    वेलवेट फैब्रिक- वेलवेट कपड़े दिखने में बेहद स्टाइलिश लगता है. लेकिन बरसात या गर्मी के मौसम में इसे पहनने से बचना चाहिए। वेलेवेट का फैब्रिक भारी होता है। ये जल्दी सूखता भी नहीं, इसलिए मानसून सीजन में इसे पहनने से बचना चाहिए।

3.    सिल्क साड़ी- सिल्क साड़ी का ट्रेंड कभी नहीं जाता है ये दिखने में लाइटवेट होती है लेकिन गर्मी या बरसात के मौसम में सिल्की के कपड़े पहनने से बचना चाहिए दरअसल सिल्क के कपड़ों पर पसीने और पानी के सफेद धाग हो जाते हैं जो आसानी से नहीं जाते है. खासतौर पर पसीने का दाग क्योंकि उसमें नमक होत हैइसलिए बरसात के मौसम में सिल्क की ड्रेसेज न पहनें

4.    लैदर- आप सभी जानते हैं कि लैदर पर पानी पड़ने से खराब हो जाता हैइस मौसम में लैदर के बैग और जूते भी कैरी करने से बचना चाहिए. क्योंकि बारिश के मौसम में पहनेंगे तो भीग जाएगे और ये जल्द खराब हो सकते है