Read in App


• Wed, 19 Jun 2024 4:39 pm IST


भीषण गर्मी....बिजली कटौती....अधिक बिल , कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चढ़ा पारा


खटीमा। भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती और अधिक बिल आने पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ऊर्जा निगम के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कहा यदि अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से खटीमा में अघोषित बिजली कटौती जारी है जबकि भीषण गर्मी के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बिजली कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बिजली कटौती के बावजूद बिजली का बिल अधिक आ रहा है जबकि कई घरों में बिजली की खपत बेहद कम है। कहा कि इससे जनता को आर्थिक नुकसान हो रहा है।उन्होंने बिजली बिल में सुधार और अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर ऊर्जा निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।