Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 12:58 pm IST


अंकिता भंडारी हत्याकांड : धरने पर बैठे अंकिता के माता- पिता, लगाया गंभीर आरोप


उत्तराखंड के चर्चिच अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अंकिता के माता-पिता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालनी धरने पर बैठ गए हैं. उनके धरने को स्थानीय लोगों और कई जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया है. अंकिता के माता-पिता ने सरकार पर गुनहगारों को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने न्याय न मिलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है.

अंकिता भंडारी के माता-पिता मंगलवार से श्रीनगर पीपल चोरी के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. धरने को समर्थन देते हुए स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि भी धरने पर बैठ गए हैं. धरने देने के दौरान अंकिता के परिजन काफी भावुक नजर आए. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि एक साल बाद भी उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल सका है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग बेटी को इंसाफ दिलाने के किए उनकी मदद कर रहे हैं. सरकार उन लोगों के खिलाफ साजिश कर उन्हें और उनके परिजनों का या तो ट्रांसफर कर रही है या मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है. सरकार घटना के गुनहगारों को बचाने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलता, उनका धरना जारी रहेगा.