अल्मोड़ा : यूकेपीएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर युवा बेरोजगारों का अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना जारी रहा। बुधवार को भी युवाओं ने धरना देकर भर्ती घोटाले की जांच की मांग उठाई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में सभी भर्ती घोटालों की अब तक सीबीआई जांच नहीं कराई गई है। जिससे युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। धरने में बैठे विनोद चंद्र तिवारी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।