अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हाल में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद पहली बार पूर्वी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने स्थिति की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि, चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने एलएसी पार करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
कलिता ने कहा, झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं। घटना में चीनी सैनिकों को ज्यादा नुकसान पहुंचा, जबकि हमारे कुछ ही जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, इस घटना के बाद बुमला में दोनों सेनाओं के एरिया कमांडरों की फ्लैग मीटिंग की और स्थानीय स्तर पर इसका समाधान निकाला। सीमा पर अभी हालात सामान्य और नियंत्रण में हैं।