देशी डांसर सपना चौधरी डांस के साथ-साथ अपने नेचर की वजह से भी लोगों के दिलों में बसती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इन दिनों सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए सड़क पर भयंकर भीड़ उमड़ी हुई है। हालांकि भीड़ में आपको कुछ पुलिस कर्मचारी और बॉडीगार्ड्स भी नजर आ रहे होंगे।
वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि कई लोगों ने सपना चौधरी की एक झलक को कैद करने के लिए अपने हाथ में फोन पकड़ा हुआ है। भारी भरकम भीड़ के बीच सपना चौधरी की कार की एंट्री होती है। सपना के फैंस खुशी से जैसे क्रेजी हो जाते हैं। इस वीडियो में भी वह हर बार की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सपना चौधरी ने फ्रॉक सूट पहना हुआ है जो उन पर खूब फब रहा है।