Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 4:31 pm IST


12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में की तालाबंदी


बागेश्वर। कॉमन सर्विस सेंटर को प्रति माह 2500 रुपये देने के आदेश को वापस लेने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानों ने जल्द सभी समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद टम्टा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने विकास खंड कार्यालय में धरना दिया। कहा कि प्रधानों का धरना 10 जुलाई तक रहेगा। इसके बाद भी समस्याओं के निदान को कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। वहां ललित मोहन सिंह परिहार, कुलदीप सिंह, पूजा देवी, देवेंद्र कुमार, हरीश प्रसाद, कविता देवी आदि थे।