Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 24 Nov 2021 7:22 pm IST


शिक्षा से बड़ा कोई और दान नहीं... आदेश चौहान


 हरिद्वार। निःशुल्क उत्तरांचल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजीव तुंबड़िया गरीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने के उद्देश्य को निरंतर फलीभूत कर रहे हैं। निर्धन परिवारों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बच्चों को बैग वितरित करते हुए कहा कि निःशुल्क उत्तरांचल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजीव तुंबड़िया आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा के योगदान में अवश्य ही इनका निर्णय सफलता के आयाम रचेगा। शिक्षा प्राप्त कर कर्णधार राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाएंगे। स्कूल के चेयरमैन राजीव तुंबड़िया ने कहा कि पचास बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। कई वर्षो से निम्न परिवारों के बच्चों को निःशुल्क रूप से शिक्षा प्रदान की जा रही है। हजारों बच्चे स्कूल से पढ़कर समाज की मुख्य धारा में अपना योगदान दे रहे हैं। शिक्षा के अवसर सभी को समान रूप से प्राप्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने में सामाजिक संगठनों की निर्णायक भूमिका रहती है। सहयोग के बल पर ही शिक्षा का यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। राजीव तुंबड़िया ने कहा कि गरीब, निसहाय परिवारों के बालक बालिकाओं के शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे तो वह भी देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर विक्की अरोड़ा, सागर, जेपी जुयाल आदि मौजूद रहे।