Read in App


• Sun, 23 May 2021 9:43 am IST


रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने कोरोना से निपटने के लिए चलाया अभियान


हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने कोरोना से निपटने के अभियान के अंतर्गत अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी किए हैं जिनसे स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों के अलावा चिकित्सा संबंधी उपकरण एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधायक निधि से लगभग 30 लाख रुपये की लागत से  बहादराबाद मण्डल की ग्राम पंचायतों को सफाई व सेनेटाइजर  टैंकर उपलब्ध कराए ।जिसमे बहादराबाद, सलेमपुर, रावलीमहदूद,आननेकी, औरंगाबाद,में दो-दो व टिरा खाला में एक ई रिक्शा (कूड़ा उठाने ) व इन्ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सेनेटाइजर टैंकर उपलब्ध कराया । 
इस कोरोना महामारी में दिए गए इन उपकरणों से इन ग्राम पंचायतों को सफाई व सेनेटाइजर करने में काफी लाभ मिलेगा। बहादराबाद मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा ने इन उपकरणों के मिलने से माननीय विधायक आदेश चौहान जी का धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही साथ उन्होंने बताया कि रानीपुर विधान सभा मे बहादराबाद मण्डल पूरा ग्रामीण क्षेत्र है जिसमे इन सभी उपकरणों के मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में भी हम इस महामारी से मजबूती से लड़ सकते है । 
मीडिया प्रभारी शोभित चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि ये सभी ग्राम पंचायत सिडकुल के आस पास की है जिस से की इन सभी ग्राम पंचायतों में संक्रमण का ज्यादा खतरा बना हुवा था लेकिन विधायक आदेश चौहान जी ने इन उपकरणों को देकर ग्राम पंचायतों को कोरोना से  लड़ाई लड़ने में मजबूती प्रदान की है । 
विधायक का आभार व्यक्त करने में मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा,चमन चौहान,तरुण कुमार,नरेश वर्मा,विवेक चौहान,चरण सिंह,शोभित चौहान,संजय प्रधान,बिंदर पाल,धमेन्द्र चौहान,चेतन चौहान,ठा.संजय चौहान,अनिल चौहान,नीरज प्रधान,प्रमोद प्रधान,विनीत चौहान,राकेश चौहान,रामकुमार,मा.सुदेश चौहान,गोपी चौहान,विजय चौहान,सचिन चौहान,हन्नी कथूरिया,हिमांशु चौहान,सुनील कुमार,अविनाश बाल्मीकि,विनय चौहान आदि ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया ।