Read in App


• Sun, 24 Sep 2023 9:30 am IST


चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार, अगले 20 दिनों में टूट सकता है 44 लाख का पुराना रिकॉर्ड


देहरादून: उत्तराखंड मानसून समाप्ति की ओर है. हालांकि प्रशासनिक रूप में 15 सितंबर को ही मानसून समाप्त हो चुका है. मानसून की विदाई के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है. चारधाम यात्रा में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है. अभी भी अगले डेढ़ महीने चारधाम यात्रा संचालित होगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हो सकेगा.दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मानसून सीजन में कम हो जाती है. जिसकी मुख्य वजह प्रदेश में आपदा जैसे हालत बनना है. इस दौरान लगातार बारिश होती है. सड़कें टूट जाती हैं. जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं होती हैं. जिसके कारण श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सीजन में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कई बार आवाजाही पूरी तरह से ठप भी हो जाती है. इसके साथ ही जान- माल का भी खतरा बना रहता है. यही वजह है कि श्रद्धालु मानसून सीजन के दौरान यात्रा कम ही करते हैं.