Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Aug 2021 6:15 pm IST


पीएम मोदी ने टिहरी के सुशांत उनियाल से की बात,कहा पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आए


पीएम मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी की। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में एक क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसान लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसके तहत पीएम मोदी ने टिहरी के मशरूम उत्पादक सुशांत उनियाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। वही उत्तराखण्ड के 8.82 लाख किसानों के खाते में 176.46 करोड़ की राशि हस्तांतरित किये गये। सुशांत डिंगरी मशरूम उत्पादन इकाई के माध्यम से मशरूम उत्पादन का काम करते हैं। पीएम मोदी ने सुशांत की तारीफ करते हुए कहा कि पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आए। पीएम ने सुशांत के दिल्ली में नौकरी छोड़ गांव जाकर स्वरोजगार करने के कदम की काफी सराहना की।