Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Sep 2023 3:19 pm IST


लखवाड़ बांध प्रभावितों ने बैठक कर की समस्याओं पर चर्चा


टिहरी : यमुना नदी तट पर 300 मेगावाट क्षमता की लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। प्रभावितों ने सरकार की ओर से उन्हें अभी तक परिसंपत्तियों का मुआवजा न दिए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से शीघ्र उचित मुआवजा तथा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की मांग की है। लखवाड़ बांध परियोजना प्रभावित काश्तकारों व जनप्रतिनिधियों की बीते रविवार को यमुना पुल नैनबाग में आयोजित हुई। बैठक में प्रभावित काश्तकारों ने कहा कि, सरकार की ओर से लखवाड़ बांध परियोजना कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन, प्रभावित काश्तकारों को अभी तक मुआवजा भुगतान नहीं किया गया। साथ ही उनकी भूमि, मकान, खेत, घराट व पेड़ों आदि के मुआवजे की धनराशि भी अभी तक निर्धारित नहीं की गई। जिससे काश्तकारों मे सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है। इस मौके पर अध्यक्ष बच्चन सिंह पुंडीर, सचिव संदीप तोमर, संयोजक डॉ. वीरेंद्र रावत, जिपंस कविता रौतेला, प्रदीप कवि, दर्शन लाल नौटियाल, जोत सिंह रावत, अनिल पुंडीर, अनिल बिजल्वान, विक्रम सिंह कैंतुरा, बच्चन सिंह रावत, शरण सिंह पवार, अनूप पवार, महेश तोमर, नरेंद्र पवा, सुनील वर्मा, अर्जुन सिंह रावत, चमन लाल वर्मा, राकेश रावत आदि लोगों उपस्थित रहे।