बागेश्वर : 22वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में जिले की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। कांस्य पदक जीतने वाली टीम में राइंका बदियाकोट की सात बालिकाएं शामिल थीं।प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरकाशी में हुआ था। जिले से प्रतियोगिता में शामिल अंडर-14 बालिका टीम में बदियाकोट की देविका दानू, प्रभा दानू, अंजलि बसेड़ा, हेमलता दानू, नेहा कालाकोटी, बबीता दानू, करीना दानू और बागेश्वर से रेनू गढ़िया, प्रियंका शामिल थे। टीम की कोच सुनीला मिश्रा, शबाना और मैनेजर गीता आर्या थीं। मिश्रा ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बागेश्वर टीम की कप्तान देविका दानू और खिलाड़ी प्रभा दानू का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम को बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने शुुभकामनाएं दी हैं।