Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 4:59 pm IST

अपराध

GST अधिकारियों को गोली मारने की फिराक में थे आरोपी, गिरफ्तारी के बाद जांच में खुली बात


फर्जी कारोबार के माध्यम से आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के रूप में 12.62 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मामले में दो अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए मुजफ्फरनगर निवासी मयंक गौतम व बिजनौर निवासी आशीष राजपूत से की गई पूछताछ व गतिमान जांच में पता चला है कि आरोपितों के पास 32 बोर की रिवाल्वर समेत एक कट्टा भी था। जीएसटी की छापेमारी को लेकर दोनों को पहले से भनक थी और वह इस तैयारी में थे कि जरूरत पड़ने पर अधिकारियों पर गोली चलाने से भी परहेज नहीं करेंगे। जीएसटी इंटलीजेंस देहरादून के सहायक निदेशक पंकज मिश्रा के मुताबिक, जिस दिन आशीष मयंक को गिरफ्तार किया गया, उस दिन वह देहरादून घूमने के लिहाज से आए थे। तब उनके पास हथियार नहीं थे। हालांकि, काम के सिलसिले में आने पर वह हथियार साथ रखते थे और वह तय कर चुके थे कि गिरफ्तारी की नौबत आने पर वह गोली चला देंगे।