Read in App


• Thu, 6 May 2021 5:34 pm IST


रमोलसारी गांव को सड़क से जोड़ने की मांग


टिहरी-थौलधार बन्स्यूल के जिला पंचायत सदस्य जयबीर सिंह रावत ने रमोलसारी (नगुण) गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है।
प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि रमोलसारी (नगुण) में 50 परिवार निवासरत हैं। सड़क के अभाव में गांव में निवासरत परिवारों को चार किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। वर्षों से लोग सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को पीठ पर बाजार से खाद्यन्न सामग्री, रसोई गैस ढोना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जसपुर-मैंडखाल मोटर मार्ग के कोशल से नवागांव तक सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुविधा का लाभ मिलेगा।