उत्तराखंड में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को खोले जाने की चर्चाओं पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने विराम लगा दिया है। अरविंद पाण्डेय ने कहा कि बच्चे अभिभावकों की धरोहर है, हमारी धरोहर हैं, अभिभावकों की पूंजी हैं और ऐसे में हम उनके जीवन के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं कर सकते। अरविंद पांडे ने कहा कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे बहुत छोटे होते हैं ,चंचल होते हैं। इसलिए जब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ तौर पर कोई गाइडलाइन जारी नहीं होगी तब तक हम स्कूलों को नहीं खोलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण में सुधार आने की वजह से सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय किया है। यदि भविष्य में तीसरी लहर जैसी बात होती है तो सरकार स्कूलों को पुन: बंद कर सकती है। आपका बता दें कि शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में 02 अगस्त से स्कूल खोलने को हामी भर दी थी, जिसके बाद स्कूलों में छात्रों का आना शुरू हो गया था। हाईलेवल मीटिंग और कोरोना केसों में कमी के बाद उत्तराखंड सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया था।