Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 May 2022 8:12 am IST


पुतिन ने पश्चिमी देशों पर जवाबी प्रतिबंध लगाने का दिया आदेश


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश पर दूसरे देशों और संगठनों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों पर जवाबी कदम उठाने का आदेश दिया है। उन्होंने पश्चिमी देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की कार्रवाई का बदला लेने के लिए आर्थिक प्रतिबंध लगाने को लेकर एक आदेश पर हस्ताक्षर किया है।

स्लोवाकिया और हंगरी का ईयू के समर्थन से इन्कार

वहीं, दूसरी तरफ यूरोपीय यूनियन रूस से तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। लेकिन स्लोवाकिया और हंगरी ने इसका समर्थन करने से इन्कार कर दिया है। इनका कहना है कि अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए वे पूरी तरह से रूस पर निर्भर हैं और फिलहाल उनके सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं है।