Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 8:00 am IST


हरीलोक कॉलोनी से अतिक्रमण नहीं हटाया तो करेंगे आंदोलन... पाहवा


हरिद्वार। दुर्गा मंदिर चौक पर आयोजित भैरव सेना की बैठक में हरिलोक कालोनी से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर धरना प्रदर्शन करने चेतावनी दी गयी। श्यामसुंदर शर्मा की अध्यक्षता व धर्मवीर सैनी के संचालन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी के साथ सौतला व्यवहार किया जा रहा है। पाहवा ने कहा कि हरिलोक कालोनी में अवैध अतिक्रमण कर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। जिसकी शिकायत किए जाने पर सिंचाई विभाग ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन संगठन को दिया था। आश्वासन देने के बावजूद सिंचाई विभाग ने अभी तक अतिक्रमण को नहीं हटाया है। पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों की वजह सेे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा गैर हिन्दुओं को किया गया दुकानों का आवंटन तत्काल रद्द किया जाए साथ ही हरिलोक कालोनी से अवैध अतिक्रमण भी जल्द से जल्द हटाया जाए। जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर भैरव सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक के दौरान श्यामसुंदर शर्मा को उपाध्यक्ष, विनेश कुमार को वार्ड नंबर दो अध्यक्ष तथा सत्येंद्र यादव को ग्राम सराय प्रमुख मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। बैठक में विशाल शर्मा, प्रिंस ठाकुर, शिवम पाल, नवीन सिंह, प्रिंस सागर राजपूत, विनेश कुमार, विजेंद्र पवार, अनुज खत्री, सत्येंद्र यादव, धर्मवीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।